-एनएसएस के विशेष शिविर का हुआ समापनफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरबीएन कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित विशेष शिविर का समापन गुरुवार को इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय, नाथनगर में हुआ. स्वयंसेवक निखिल कुमार पांडेय के गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू किया गया. बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी ने प्रत्येक स्वयंसेवक को समाज सेवा से जुटने का आह्वान किया. इसके साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखने को कहा. उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भिक्षाटन कर दो विधवाओं के लिए शौचालय बनाने का स्वयंसेवकों ने संकल्प लिया है. उपमहापौर प्रीति शेखर ने कहा कि कर्म से ही कोई बड़ा होता है. उन्होंने कहा कि पहली बार उन्हें यह जान कर खुशी हुई कि स्वयंसेवकों ने दो विधवाओं के लिए शौचालय बनाने का संकल्प लिया है. इस पहल पर वह भी साथ देंगी. डॉ केशव नारायण सिंह व पप्पू यादव ने भी विचार व्यक्त किया. विद्यालय की प्राचार्य आभा सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार झा भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्वयंसेवकों के संकल्प पर सहयोग का वचन
-एनएसएस के विशेष शिविर का हुआ समापनफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता, भागलपुरबीएन कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित विशेष शिविर का समापन गुरुवार को इंटर स्तरीय बालिका विद्यालय, नाथनगर में हुआ. स्वयंसेवक निखिल कुमार पांडेय के गणेश वंदना से कार्यक्रम शुरू किया गया. बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिनाथ चौधरी ने प्रत्येक स्वयंसेवक को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement