15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43 उद्यमियों के बीच 291लाख ऋण स्वीकृत

रेशम भवन में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की ऋण स्वीकृति एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया.

रेशम भवन में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में उद्योग विभाग से संबंधित योजनाओं की ऋण स्वीकृति एवं वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 43 उद्यमियों के लिए 291 लाख ऋण स्वीकृत किये गये.

जिला पदाधिकारी ने कई उद्यमियों को पीएमईजीपी, पीएमएफएमई संबंधी ऋण का स्वीकृति पत्र बांटा, तो कई उद्यमियों को डिस्पर्सल लेटर भी दिया. शिविर में पीएमईजीपी अंतर्गत 179.02 लाख रुपए की स्वीकृति एवं पीएमएफएमई में 112.5 रुपये की राशि स्वीकृत की गयी. पीएमईजीपी के लाभुको की संख्या 26 तथा पीएमएफएमई के लाभुकों की संख्या 17 थी. पीएमएफएमई के पांच लाभुकों का ऋण बांटा गया, जिसकी राशि 22.9 लाख रुपये थी.

कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ चौधरी ने कहा कि उद्यमियों को अच्छे से उद्यम करने तथा भागलपुर को उद्यम के क्षेत्र में अग्रणी बनाएं. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला में अधिकांश सामान अगर भागलपुर के उद्यमी द्वारा निर्मित हो तो शहर के साथ-साथ बिहार के विकास में भागीदारी बढ़ेगी. भागलपुर के उद्यमी सम्पन्न होंगे. कार्यक्रम में उद्योग निदेशक, जिला उद्योग केंद्र की जीएम खुशबू कुमारी, अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक के बिहारी प्रसाद, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सहित जिला उद्योग केंद्र के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी, बैंककर्मी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें