अवैध रूप से पनाह लिये विदेशियों की होगी धर-पकड़
– स्पेशल ब्रांच के आइजी ने जारी किया निर्देश संवाददाता, भागलपुर भागलपुर में अवैध रूप से पनाह लिये विदेशियों की धर-पकड़ के लिए जल्द ही अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए स्पेशल ब्रांच के आइजी ने भागलपुर एसएसपी को पत्र लिख कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. गणतंत्र दिवस और भारत में ओबामा के दौरे को […]
– स्पेशल ब्रांच के आइजी ने जारी किया निर्देश संवाददाता, भागलपुर भागलपुर में अवैध रूप से पनाह लिये विदेशियों की धर-पकड़ के लिए जल्द ही अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए स्पेशल ब्रांच के आइजी ने भागलपुर एसएसपी को पत्र लिख कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. गणतंत्र दिवस और भारत में ओबामा के दौरे को लेकर यह निर्देश और भी प्रासांगिक हो गया है. भागलपुर पुलिस शहर के होटलों में छापेमारी की योजना बना रही है, ताकि यह पता चल सके कि कौन विदेशी अवैध रूप से यहां रह रहे हैं. छापेमारी की तारीख भी मुकर्रर हो गयी है. शहर के कुछ मोहल्लों में भी पड़ोसी देश बांग्लादेश से लोग शरण लेते हैं. वीसा लेकर वे भारत आते हैं, लेकिन समय पर उसे रेनुवल नहीं कराते हैं. पुलिस ऐसे विदेशियों की तलाश कर रही है.