भागलपुर: चंद्रप्रभा गैस एजेंसी गौराडीह के संचालकों के बीच आये दिन विवाद गहराता जा रहा है. दोनों पक्ष लगातार गोराडीह थाना से शिकायत करते रहे हैं. इस बीच अपने पार्टनर अजीत भारती की हत्या के आरोप में जेल में बंद चंद्रशेखर गुप्ता की पत्नी प्रभावती देवी ने गैस एजेंसी के संचालक अजय भारती व उनके भांजा बंटी व शिवम के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया है.
उन्होंने कहा है कि उनके साथ छेड़खानी की गयी और 32 हजार रुपये लूट लिये गये. प्रभावती ने बताया कि जब एजेंसी बंद हो गयी तो एजेंसी के 32 हजार रुपये लूटे गये. जबकि दूसरी ओर अजय भारती ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है.
एक दिन पूर्व प्रभावती रुपये अपने घर ले गयी थी, जबकि नियम बना है कि अगर बैंक बंद हो तो एजेंसी का पैसा गोराडीह थाना में जमा कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि उनका स्टाफ रुपया ले गया है और उसकी जानकारी थानाध्यक्ष को दी गयी है. इधर, थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.