आकाश मामले की जांच शुरू
– जांच टीम को चिकित्सक से नहीं हुई मुलाकात, कर्मचारियों ने कहा चिकित्सक नहीं हैं यहां – प्लास्टर के बाद संक्रमण होने की वजह से काटना पड़ा था हाथ वरीय संवाददाता, भागलपुर गोराडीह प्रखंड के घीया सालपुर निवासी नौ वर्षीय आकाश के मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. सिविल सर्जन के […]
– जांच टीम को चिकित्सक से नहीं हुई मुलाकात, कर्मचारियों ने कहा चिकित्सक नहीं हैं यहां – प्लास्टर के बाद संक्रमण होने की वजह से काटना पड़ा था हाथ वरीय संवाददाता, भागलपुर गोराडीह प्रखंड के घीया सालपुर निवासी नौ वर्षीय आकाश के मामले की जांच स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. सिविल सर्जन के निर्देश पर शुक्रवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने भीखनपुर स्थित खगेश्वर आर्थोपेडिक नर्सिंग होम में जांच के लिए गये थे लेकिन उनकी मुलाकात चिकित्सक से नहीं हो सकी. वहां मौजूद कर्मियों ने टीम को बता दिया कि चिकित्सक बेतिया में पदस्थापित हैं. वहां से आने के बाद ही चिकित्सक से मुलाकात हो सकती है. बता दें कि नौ वर्षीय आकाश के हाथ का प्लास्टर किया गया था, बाद में संक्रमण होने की वजह से उसका हाथ काटना पड़ा. पिछले ढाई माह से उसका इलाज डॉ मनोज चौधरी के यहां ही हो रहा है. चिकित्सक डॉ चौधरी का कहना है कि बच्चे के भविष्य के लिए बैंक में पैसे देना चाह रहे हैं पर परिजन लेने को तैयार नहीं हैं. जबकि परिजनों का कहना है कि इलाज तो ठीक से हो रहा है, पर हमलोग जो मुआवजा लेना चाहते हैं, वह नहीं दिया जा रहा है.