चयन प्रतियोगिता में जुटे पांच जिले के खिलाड़ी
वरीय संवाददाता भागलपुरसाहू उच्च विद्यालय, साहू परबत्ता में स्थित एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में एथलेटिक्स व वॉलीबॉल के क्रमश: 20 व 16 खिलाडि़यों के नामांकन के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगडि़या व बक्सर जिले के करीब 200 खिलाडि़यों ने भाग लिया. सभी खिलाडि़यों की उम्र, लंबाई व […]
वरीय संवाददाता भागलपुरसाहू उच्च विद्यालय, साहू परबत्ता में स्थित एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में एथलेटिक्स व वॉलीबॉल के क्रमश: 20 व 16 खिलाडि़यों के नामांकन के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगडि़या व बक्सर जिले के करीब 200 खिलाडि़यों ने भाग लिया. सभी खिलाडि़यों की उम्र, लंबाई व वजन की जांच के बाद स्किल टेस्ट द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी की गयी. नामांकन के लिए खिलाडि़यों की अंतिम सूची उनके द्वारा विभिन्न टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी की जायेगी. एथलेटिक्स जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि एथलेटिक्स के 20 व वॉलीबॉल के 16 खिलाडि़यों की सूची एक सप्ताह के अंदर भेजी जायेगी. एथलेटिक्स खिलाडि़यों के चयन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चंद्रभूषण सिंह, रविकांत रंजन, हरेंद्र कुमार, मुरारी कुमार, गोपाल कुमार, प्रभाकर कुमार, पूर्व खिलाड़ी कृष्णा, हरीश, रामविलास व गोविंद और वॉलीबॉल खिलाड़ी के चयन में कुमार हीरा, सत्य नारायण पोद्दार, संदीप कुमार, चंद्रभूषण कुमार, सर्वेश कुमार, पीयूष कुमार, ब्रजकिशोर यादव थे. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पारस नाथ साहू भी मौजूद थे.