जीएनएम हॉस्टल की छात्रा ने लगाया ट्यूटर पर प्रताड़ना का आरोप

तसवीर : 1 नंबरकैप्सन : बरारी थाने मंे शिकायत लेकर पहुंची छात्रा.- बरारी थाने में दी सूचनासंवाददाता, भागलपुर जीएनएम हॉस्टल की छात्रा अर्पणा मयंक (सत्र-2005) ने अपनी ट्यूटर भवानी भारती पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने आरोप लगाया है. इस संबंध में छात्रा ने बरारी थाने में भी सूचना दी है. छात्रा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2015 8:02 PM

तसवीर : 1 नंबरकैप्सन : बरारी थाने मंे शिकायत लेकर पहुंची छात्रा.- बरारी थाने में दी सूचनासंवाददाता, भागलपुर जीएनएम हॉस्टल की छात्रा अर्पणा मयंक (सत्र-2005) ने अपनी ट्यूटर भवानी भारती पर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त करने आरोप लगाया है. इस संबंध में छात्रा ने बरारी थाने में भी सूचना दी है. छात्रा ने बताया कि शुक्रवार को ट्यूटर भवानी भारती आयी और अकारण मारपीट, गाली-गलौज शुरू कर दी. ड्यूटी नहीं रहने के बाद भी ़ड्यूटी पर जाने के को कहने लगे. सामने कपड़ा बदलने को कहा. विरोध किया तो धक्का-मुक्की करने लगी. छात्रा ने आरोप लगाया कि प्राचार्या को भी मेरे खिलाफ शिकायत की है. छात्रा ने बताया कि ट्यूटर भारती उसे यह कह कर प्रताडि़त करती है कि दस सालों से तुम्हारा ट्रेनिंग पूरा नहीं हुआ है. यह हॉस्टल है, धर्मशाला नहीं. मामले की जानकारी जब छात्रा ने प्राचार्या को दी तो वह भड़क उठी. छात्रा ने बताया कि उसे पाइल्स की शिकायत है. इसके बाद भी हॉस्टल के मेस में खाने को मजबूर किया जाता है. जबकि मेस के खाने में अदरक, लहसुन रहता है, जो पाइल्स के लिए हानिकारक होता है. मेस में नहीं खाने पर भी जबरन पैसे मांगे जाते हैं. मसालेदार खाने से बचने के लिए छात्रा खुद ही अपना खाना बनाती है. छात्रा ने और भी कई गंभीर आरोप हॉस्टल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों पर लगाया है. —————-अभी मैं छुट्टी पर हूं. अधीक्षक से बात करके मामले की जानकारी लेंगे. – बेला अग्रवाल, प्रभारी प्राचार्य, जीएनएम स्कूल

Next Article

Exit mobile version