महाविष्णु यज्ञ के लिए निकली कलश यात्रा
कहलगांव. महेशामुंडा गांव में सरस्वती स्थान के प्रांगण में 24 जनवरी से दो फरवरी तक होने वाले 10 दिवसीय श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने कहलगांव गंगा तट पर जल भरा. इसके बाद सभी स्टेशन चौक, पार्क चौक […]
कहलगांव. महेशामुंडा गांव में सरस्वती स्थान के प्रांगण में 24 जनवरी से दो फरवरी तक होने वाले 10 दिवसीय श्री श्री 108 महाविष्णु यज्ञ के लिए शुक्रवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने कहलगांव गंगा तट पर जल भरा. इसके बाद सभी स्टेशन चौक, पार्क चौक व सत्कार चौक होते हुए सरस्वती स्थान पहुंचे. कलश यात्रा में लगभग एक हजार महिला व कन्या शामिल हुईं. महेशामुंडा के पूर्व सरपंच तथा यज्ञ आयोजन समिति सदस्य उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि यह यज्ञ वृंदावन के आचार्य द्वारा संपन्न कराया जायेगा.सरस्वती पूजा की तैयारी पूरीकहलगांव. सरस्वती पूजा को लेकर स्कूलों, विभिन्न क्लबों तथा निजी घरों में तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह से ही प्रतिमा बनाने वाले कलाकारों के घरों में अपनी प्रतिमा ले जाने के लिए भीड़ लगी रही. पूजन सामग्रियों व फलों की दुकानों पर भी सुबह से देर रात तक भीड़ लगी रही.