बढ़ायी गयी कोर्ट की सुरक्षा, अधिकारियों ने लिया जायजा
तसवीर : सुरेंद्र – कोर्ट के दोनों गेटों पर पुलिस की तैनाती – तिलकामांझी और आदमपुर थाने को मिला चौकसी का निर्देशसंवाददाता, भागलपुर आरा कोर्ट में बम विस्फोट की घटना के बाद भागलपुर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरा की घटना के बाद शुक्रवार को सिटी एएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस […]
तसवीर : सुरेंद्र – कोर्ट के दोनों गेटों पर पुलिस की तैनाती – तिलकामांझी और आदमपुर थाने को मिला चौकसी का निर्देशसंवाददाता, भागलपुर आरा कोर्ट में बम विस्फोट की घटना के बाद भागलपुर कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. आरा की घटना के बाद शुक्रवार को सिटी एएसपी वीणा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों के दल ने पूरे कोर्ट परिसर का मुआयना किया. एहतियात के तौर पर कोर्ट के दोनों गेट पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना बना रही है, ताकि कोर्ट परिसर की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को सिटी एएसपी वीणा कुमारी, आदमपुर थानेदार इंद्रदेव पासवान, तिलकामांझी थानेदार नीरज कुमार सिंह ने कोर्ट परिसर, वकालत खाना, इजलास के बाहर आदि स्थानों का जायजा लिया. एएसपी ने निर्देश दिया कि कोर्ट परिसर में घूमने वाले संदिग्धों पर नजर रखी जाये. कोर्ट परिसर स्थित रिकार्ड रूम में चोरी की घटना के बाद वहां पुलिस की तैनाती पहले से है.