चोरी के आरोप में गिरफ्तार
भागलपुर : तिलकामांझी पुलिस ने चोरी के आरोप में विमा यादव को गिरफ्तार किया है. वह जबारीपुर का रहने वाला है. कुछ माह पूर्व जबारीपुर में चोरी की एक वारदात हुई थी. उसी मामले में पुलिस को विमा की तलाश थी.बिस्कुट का प्लेट चोरीभागलपुर : तातारपुर पुलिस ने बिस्कुट बनाने का प्लेट चोरी करने के […]
भागलपुर : तिलकामांझी पुलिस ने चोरी के आरोप में विमा यादव को गिरफ्तार किया है. वह जबारीपुर का रहने वाला है. कुछ माह पूर्व जबारीपुर में चोरी की एक वारदात हुई थी. उसी मामले में पुलिस को विमा की तलाश थी.बिस्कुट का प्लेट चोरीभागलपुर : तातारपुर पुलिस ने बिस्कुट बनाने का प्लेट चोरी करने के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है. पकड़ाये युवक का नाम गणेश है, जो गोलाघाट का रहने वाला है. वह शातिर चोर विकास का सहयोगी बताया जाता है. काजीवलीचक से पुलिस ने गणेश को हिरासत में लिया है.