निबंधन शुल्क बढ़ाये जाने के विरोध में जुलूस

– फोटो सुरेंद्रसंवाददाताभागलपुर : श्रम आयुक्त सह अध्यक्ष बिहार भवन सह निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधन शुल्क बढ़ाये जाने के फैसले के विरोध में भारतीय मजदूर संघ द्वारा शुक्रवार को संघ कार्यालय मोहद्दीनगर से जुलूस निकाला गया. शहर मुख्य चौक -चौराहा होते हुए श्रम संसाधन कार्यालय जुलूस पहुंचा और विरोध में नारे लगाये गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 12:02 AM

– फोटो सुरेंद्रसंवाददाताभागलपुर : श्रम आयुक्त सह अध्यक्ष बिहार भवन सह निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधन शुल्क बढ़ाये जाने के फैसले के विरोध में भारतीय मजदूर संघ द्वारा शुक्रवार को संघ कार्यालय मोहद्दीनगर से जुलूस निकाला गया. शहर मुख्य चौक -चौराहा होते हुए श्रम संसाधन कार्यालय जुलूस पहुंचा और विरोध में नारे लगाये गये. जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला मंत्री राजेश कुमार लाल ने मजदूरों के हित में मांग करते हुए कहा कि मजदूर के निबंधन शुल्क जो बीस रुपया प्रतिमाह कर दिया गया है, उसे अविलंब 11 रुपया प्रतिवर्ष किया जाये. साथ ही 20 दिनों के अंदर परिचय पत्र निर्गत कराया जाये. सभा को संघ के अध्यक्ष चितरंजन पाटे ने कहा कि बिना शुल्क लिये परिचय पत्र वापस लिया जाये. सभा को सुनील चुनिहारा, सजन सिन्हा, राज कुमारी, कालीचरण शर्मा सहित संघ के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version