सुर, लय व ताल से वसंत पंचमी का स्वागत

-शारदा संगीत सदन में सरस्वती पूजा पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता भागलपुरशारदा संगीत सदन में पारंपरिक रीति से सरस्वती पूजा आयोजित की गयी. पूजा-अर्चना के बाद पंडित शंकर मिश्र नाहर ने विभिन्न रागों को गा कर वसंत पंचमी का स्वागत किया. मोहित नाहर के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया. बलबीर सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:02 PM

-शारदा संगीत सदन में सरस्वती पूजा पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमफोटो : विद्यासागरवरीय संवाददाता भागलपुरशारदा संगीत सदन में पारंपरिक रीति से सरस्वती पूजा आयोजित की गयी. पूजा-अर्चना के बाद पंडित शंकर मिश्र नाहर ने विभिन्न रागों को गा कर वसंत पंचमी का स्वागत किया. मोहित नाहर के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया गया. बलबीर सिंह ने भजन, होरी, जुगनू ने गजल व सोहराय के लोकगीत, नवीन यादव ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत कर पूजा में शामिल होने आये अभिभावकों को भाव-विभोर कर दिया. संस्थान के सचिव अरुण कश्यप व प्राचार्य शर्मिला नाहर ने मां के रूपों और संगीत की जननी मां शारदे की महिमा पर संबोधित किया. संस्थान की छात्राओं ने राग वसंत व भजन की सामूहिक रूप से प्रस्तुति दी. इसमें गौतम कुमार प्रशान, अवधेश, प्रणव, दिव्य, गुलशन, किसलय, कनिष्ठा, ममता, रवितोष आदि शामिल थे. कशिश, आर्या व मानसी ने कथक नृत्य पेश किया. शैलजा कुमारी की राग आसावरी व भजन ने खूब तालियां बटोरी. सौर्य राज के गायन को सराहा गया. इस मौके पर डॉ किरण सिंह, गिरिधर प्रसाद, अजीत कुमार मिश्रा, डॉ इंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version