सबौर में मां शारदे की पूजा
प्रतिनिधिसबौर : सरस्वती पूजा पर सबौर में सभी शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं ने भव्य पंडालों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. बिहार कृषि कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, सबौर कॉलेज, सबौर उच्च विद्यालय, गर्ल्स हाइस्कूल सहित दर्जनों स्कूल व कोचिंग संस्थानों और गांव टोले में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. कई […]
प्रतिनिधिसबौर : सरस्वती पूजा पर सबौर में सभी शिक्षण संस्थानों में छात्र छात्राओं ने भव्य पंडालों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. बिहार कृषि कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, सबौर कॉलेज, सबौर उच्च विद्यालय, गर्ल्स हाइस्कूल सहित दर्जनों स्कूल व कोचिंग संस्थानों और गांव टोले में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन किया गया. फरका में धूल का फूल नाटक का मंचन किया गया. रविवार को यहां धोखेबाज नाटक का मंचन होगा. लैलख में भी ग्रामीणों ने मां शारदे की पूजा अर्चना की.