दीक्षा इंटरनेशनल में हर्षोल्लास के साथ मनी सरस्वती पूजा

सबौर : वसंतोत्सव पर दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनायी गयी. डॉ योगेश की प्रार्थना वीणा वादिनी वर दे की मधुरवाणी से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. निदेशक डॉ संजय कुमार ने बच्चों से कहा कि हमलोग सरस्वती के उपासक है. मां शारदे की पूजा इसलिए करते हैं कि मां हमलोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 7:02 PM

सबौर : वसंतोत्सव पर दीक्षा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनायी गयी. डॉ योगेश की प्रार्थना वीणा वादिनी वर दे की मधुरवाणी से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. निदेशक डॉ संजय कुमार ने बच्चों से कहा कि हमलोग सरस्वती के उपासक है. मां शारदे की पूजा इसलिए करते हैं कि मां हमलोगों को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती हैं. इस मौके पर प्राचार्य, उपप्रचार्य, राजीव रंजन सिंह, रामभरोसे, हबीब, जुगनु, कन्हैया, नीलम झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version