27 जनवरी तक पूरा हो प्रतिमा विसर्जन
संवाददाता, भागलपुर सरस्वती पूजा को लेकर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए डीएम और एसएसपी की ओर से संयुक्त जिला आदेश जारी हो गया है. इसमें पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. 24 जनवरी की सुबह से पुलिस और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी शुरू हो […]
संवाददाता, भागलपुर सरस्वती पूजा को लेकर जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसके लिए डीएम और एसएसपी की ओर से संयुक्त जिला आदेश जारी हो गया है. इसमें पुलिस बल के अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. 24 जनवरी की सुबह से पुलिस और मजिस्ट्रेट की ड्यूटी शुरू हो गयी है, जो 27 जनवरी को प्रतिमा विसर्जन के बाद समाप्त होगी. एसएसपी ने सभी थानेदारों को मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की भी तैनाती की गयी है. जिला रैफ को हर स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. शहर में एमएम कॉलेज रोड, मेडिकल कॉलेज समेत अन्य बड़े स्कूल, कॉलेजों के बाहर पुलिस की तैनाती की गयी है. छेड़खानी की घटना को रोकने के लिए महिला बल की तैनाती की गयी है. गत वर्ष की घटना को देखते हुए गोराडीह के सूर्य महल तालाब में विसर्जन के दौरान विशेष चौकसी का निर्देश दिया गया है.