सामाजिक संगठनों ने की सरस्वती पूजा
फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरशहर के आदमपुर, कंपनीबाग, सच्चिदानगर, परबत्ती, लहरी टोला, रामसर, सराय, छोटी खंजरपुर, साहेबगंज, वारसलीगंज, सिकंदरपुर, पटेल नगर, जीतू कोरी लेन में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से सरस्वती पूजा की गयी. इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन, भजन संध्या तो कहीं मेला लगाया गया. स्वर्णकार क्लब, वारसलीगंज की ओर से शनिवार को धूमधाम से […]
फोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुरशहर के आदमपुर, कंपनीबाग, सच्चिदानगर, परबत्ती, लहरी टोला, रामसर, सराय, छोटी खंजरपुर, साहेबगंज, वारसलीगंज, सिकंदरपुर, पटेल नगर, जीतू कोरी लेन में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से सरस्वती पूजा की गयी. इस दौरान सांस्कृतिक आयोजन, भजन संध्या तो कहीं मेला लगाया गया. स्वर्णकार क्लब, वारसलीगंज की ओर से शनिवार को धूमधाम से सरस्वती पूजा हुई. तीन बजे पंडित विपिन झा ने पूजन कराया. यहां पर 45 वर्षों से लगातार पूजा हो रही है. शाम को महिलाओं ने भजन-कीर्तन की. आयोजन में आकाश, अंकित कुमार, कुंदन, सोनू, रोशन, गौरव, शशि आदि का योगदान रहा. जुबक संघ की ओर से पटल बाबू रोड स्थित मारवाड़ी पाठशाला मुख्य द्वार पर आकर्षक सजावट की गयी थी. संघ के सचिव बबन साहा व विभू घोष ने बताया यहां 1958 से पूजा हो रही है. आदमपुर चौक पर आदमपुर पूजा समिति की ओर से पार्षद गुड्डू दुबे के संचालन में पूजनहुआ. घूरनपीर चौक के समीप ज्ञानदीप हाइटेक गर्ल्स हॉस्टल में पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव के संचालन में पूजा-अर्चना हुई.