सिटी एएसपी जांच में पहुंची वाणिज्यकर ऑफिस

संवाददाता, भागलपुर वाणिज्य कर ऑफिस में आग लगाने के मामले की सिटी एएसपी वीणा कुमारी शनिवार को जांच की. जांच में एएसपी वाणिज्य कर ऑफिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद वहां के अधिकारी-कर्मियों से मामले की जानकारी ली. इस मामले में पहले वाणिज्य कर विभाग की ओर से आदमपुर थाने में मात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 8:02 PM

संवाददाता, भागलपुर वाणिज्य कर ऑफिस में आग लगाने के मामले की सिटी एएसपी वीणा कुमारी शनिवार को जांच की. जांच में एएसपी वाणिज्य कर ऑफिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद वहां के अधिकारी-कर्मियों से मामले की जानकारी ली. इस मामले में पहले वाणिज्य कर विभाग की ओर से आदमपुर थाने में मात्र एक सनहा दर्ज कराया गया था, लेकिन दूसरे दिन विभाग की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश के तहत आग लगाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. आगलगी में विभाग का कई महत्वपूर्ण कागजात जल गये थे. पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है कि उक्त कागजात जलने के बाद किसको फायदा होगा. पुलिस की रडार में विभाग के अधिकारी-कर्मी भी हैं. हालांकि अभी पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बता रही है.

Next Article

Exit mobile version