शनिवार की गरीब रथ रविवार की सुबह खुलेगी
संवाददाता,भागलपुर. दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्र्रदेश के मैदानी भाग में ठंड व घने कोहरे के कारण ट्रेनोें के लेट होने का सिलसिला जारी है. शनिवार को भागलपुर से आनंद बिहार जाने वाली अप गरीब रथ रविवार की सुबह 5:30 बजे खुलेगी. डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस आनंद बिहार से भागलपुर देर रात पहुंचेगी. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल […]
संवाददाता,भागलपुर. दिल्ली एनसीआर व उत्तर प्र्रदेश के मैदानी भाग में ठंड व घने कोहरे के कारण ट्रेनोें के लेट होने का सिलसिला जारी है. शनिवार को भागलपुर से आनंद बिहार जाने वाली अप गरीब रथ रविवार की सुबह 5:30 बजे खुलेगी. डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस आनंद बिहार से भागलपुर देर रात पहुंचेगी. डाउन ब्रह्मपुत्र मेल अपने नियत समय रात 7:45 बजे से सात घंटे लेट भागलपुर पहुंचेगी.