अररिया और सुपौल में योजना, भागलपुर में बंद

-मामला रिमूवल यूनिट अटैचमेंट लगाने का -70 स्थानों पर लगा यूनिट पड़ा है बेकार, पानी में गया सारा खर्च संवाददाता, भागलपुर चापाकलों का पानी शुद्ध कराने को लेकर रिमूवल यूनिट अटैचमेंट की योजना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भागलपुर के लिए बंद है. लेकिन इसी योजना का सुपौल और अररिया में कार्यान्वयन हो रहा है. दरअसल, भागलपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 9:02 PM

-मामला रिमूवल यूनिट अटैचमेंट लगाने का -70 स्थानों पर लगा यूनिट पड़ा है बेकार, पानी में गया सारा खर्च संवाददाता, भागलपुर चापाकलों का पानी शुद्ध कराने को लेकर रिमूवल यूनिट अटैचमेंट की योजना लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भागलपुर के लिए बंद है. लेकिन इसी योजना का सुपौल और अररिया में कार्यान्वयन हो रहा है. दरअसल, भागलपुर जिले में 70 से अधिक जगहों पर चापाकल में लगे रिमूवल यूनिट अटैचमेंट बेकार पड़े हैं. इस पर लाखों की राशि बरबाद हो गयी. इस कारण विभागीय अधिकारी का कहना है कि सरकार स्तर पर योजना बंद हो चुकी है. -1962 जगहों पर लगेगा आयरन रिमूवल यूनिट अटैचमेंट के साथ हैंडपंपअररिया और सुपौल जिले में लौह प्रभावित क्षेत्र में पेयजल शुद्ध करने के लिए पीएचइडी 1962 स्थानों पर आयरन रिमूवल यूनिट अटैचमेंट के साथ हैंडपंप लगायेगा. शनिवार को दोनों जिला के लिए सरकार ने 22.50 लाख राशि आवंटित की है. इसमें अररिया के लिए 12.50 लाख एवं सुपौल के लिए 10 लाख राशि शामिल है. अररिया में 661 एवं सुपौल में 1301 जगहों पर आयरन रिमूवल यूनिट अटैचमेंट के साथ हैंडपंप लगेगा. योजना 2507.53 लाख की है. रिमूवल यूनिट अटैचमेंट लगाने की योजना सरकार के स्तर पर बंद है. सुपौल और अररिया में आयरन रिमूवल यूनिट अटैचमेंट लगाने की योजना है. रमणजी झाकार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, भागलपुर (पूर्वी)

Next Article

Exit mobile version