जागरूकता रैली में शामिल होगा क्लब
संवाददाताभागलपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीआरडीए भवन से निकाली जाने वाली रैली में सफाली युवा क्लब भी शामिल होगा. इसके लिए डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में कमेटी बनायी गयी. कमेटी में अजय, रौनक परवीन, माइकल व सबीहा शामिल है. फारूक अली ने बताया कि जागरूकता अभियान में क्लब को […]
संवाददाताभागलपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीआरडीए भवन से निकाली जाने वाली रैली में सफाली युवा क्लब भी शामिल होगा. इसके लिए डॉ फारूक अली की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बैठक में कमेटी बनायी गयी. कमेटी में अजय, रौनक परवीन, माइकल व सबीहा शामिल है. फारूक अली ने बताया कि जागरूकता अभियान में क्लब को प्रशस्ति पत्र मिला है. बैठक में जूही खातून, साजिया, गौसिया आदि मौजूद थी.