छात्रा की झिड़की पर छात्र ने गंगा में लगायी छलांग
प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव के गंगा किनारे स्थित एक निजी स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार को नौवीं कक्षा की एक छात्र ने अपने सहपाठी से बात करने से इनकार कर दिया, तो छात्र ने गंगा में छलांग लगा दी. जानकारी के अनुसार लड़का-लड़की एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले तक […]
प्रतिनिधि, कहलगांवकहलगांव के गंगा किनारे स्थित एक निजी स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार को नौवीं कक्षा की एक छात्र ने अपने सहपाठी से बात करने से इनकार कर दिया, तो छात्र ने गंगा में छलांग लगा दी. जानकारी के अनुसार लड़का-लड़की एक ही मुहल्ले के रहने वाले हैं. कुछ दिन पहले तक दोनों में दोस्ती थी. इधर कुछ दिनों से दोनों में किसी बात को लेकर अन-बन हो गयी थी. इसलिए छात्रा उस छात्र से बात नहीं करती थी. सरस्वती पूजा के दिन लड़के ने उससे बात करनी चाही, तो लड़की ने उसे झिड़क दिया और उसे कुत्ता कह कर संबोधित किया. लड़की ने उसे दुत्कारते हुए कहा- ‘कुत्ता भी पानी में तैरता है, तुम भी तैर के दिखाओ’. बस फिर क्या था छात्र को छात्रा की बात चुभ गयी. वह दौड़ते हुए स्कूल से सटी गंगा की धार के पास पहुंचा और उसमें छलांग लगा दी. यह देख लड़की जोर-जोर से रोने चिल्लाने लगी. तब स्कूली वाहन के एक ड्राइवर ने धार में छलांग लगा कर लड़के को बाहर निकाला. विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि बच्चों ने बचकानी हरकत की है.