10 दिवसीय महाविष्णु यज्ञ शुरू
कहलगांव. कहलगांव के महेशामंुडा स्थित सरस्वती स्थान परिसर में दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ शनिवार से शुरू हो गया. हरिद्वार से आये आचार्यों द्वारा यज्ञ स्थल की पूजा की गयी. अग्नि प्रज्जवलित कर शाम चार बजे से हवन शुरू किया गया. सुबह से दिन भर यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने वालों की भीड़ लगी रही. यज्ञ […]
कहलगांव. कहलगांव के महेशामंुडा स्थित सरस्वती स्थान परिसर में दस दिवसीय महाविष्णु यज्ञ शनिवार से शुरू हो गया. हरिद्वार से आये आचार्यों द्वारा यज्ञ स्थल की पूजा की गयी. अग्नि प्रज्जवलित कर शाम चार बजे से हवन शुरू किया गया. सुबह से दिन भर यज्ञ स्थल की परिक्रमा करने वालों की भीड़ लगी रही. यज्ञ परिसर में मेला भी लगा है. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ का समापन तीन फरवरी को होगा.धूमधाम से हुई मां सरस्वती की पूजा कहलगांव. नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों, क्लबों एवं परिषदों में मां सरस्वती की पूजा की गयी. एनटीपीसी के आवासीय परिसर में भी कई जगह प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. पूजा कराने वाले पुरोहितों की भारी किल्लत देखी गयी. सामानों के भाव भी बढ़ा रहा.