जीरोमाइल चौक पर सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा
भागलपुर. नागरिक विकास समिति की ओर से जीरो माइल चौक पर चल रहे सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण हो गया. चौक पर टूटे गोलंबर व घेराबंदी का कार्य कराया गया. शनिवार को समिति के लोगों ने इसका लोकार्पण किया. तिलकामांझी व मिरजानहाट गोलंबर की भी मरम्मत कार्य गणतंत्र दिवस के पहले कर लिया जायेगा. लोकार्पण के […]
भागलपुर. नागरिक विकास समिति की ओर से जीरो माइल चौक पर चल रहे सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण हो गया. चौक पर टूटे गोलंबर व घेराबंदी का कार्य कराया गया. शनिवार को समिति के लोगों ने इसका लोकार्पण किया. तिलकामांझी व मिरजानहाट गोलंबर की भी मरम्मत कार्य गणतंत्र दिवस के पहले कर लिया जायेगा. लोकार्पण के दौरान समिति के सलाहकार रमण कर्ण, गोविंद अग्रवाल, आनंद श्रीवास्तव, प्रो अजीज अली रोज, कुमार सौरभ, आनंद आदि उपस्थित थे.