चोरी के आरोप में युवक पकड़ाया, धुनाई
(तसवीर : नाइट में आशुतोष)संवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के खरमनचक में चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक को शनिवार की रात पकड़ा और उसकी जम कर धुनाई कर दी. युवक अपना नाम ताहिर और पता मोजाहिदपुर बता रहा है. खरमनचक में एक दुकान में चोरी करते लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा. […]
(तसवीर : नाइट में आशुतोष)संवाददाता, भागलपुर आदमपुर थाना क्षेत्र के खरमनचक में चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक को शनिवार की रात पकड़ा और उसकी जम कर धुनाई कर दी. युवक अपना नाम ताहिर और पता मोजाहिदपुर बता रहा है. खरमनचक में एक दुकान में चोरी करते लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ा. मामले की जानकारी आदमपुर पुलिस को दी गयी है.