28 जनवरी से होगा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
बांका. रजौन प्रखंड के लीलातरी गांव में 28 जनवरी से तीन फरवरी तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के मुख्य कथा वाचक वृंदावन मथुरा के रामावतार शुक्ल होंगे. लीलातरी गांव के युवक संघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा आरंभ होने से पहले 28 […]
बांका. रजौन प्रखंड के लीलातरी गांव में 28 जनवरी से तीन फरवरी तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जायेगा. श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के मुख्य कथा वाचक वृंदावन मथुरा के रामावतार शुक्ल होंगे. लीलातरी गांव के युवक संघ के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा आरंभ होने से पहले 28 जनवरी को कलश शोभायात्रा निकाली जायेगी. 108 महिलाओं की कलश शोभायात्रा सुबह छह बजे लीलातरी गांव से निकाली जयेगी जो सरस्वती विद्या निकेतन बाराटीकर से होते हुये अजीतनगर पर्वत निकट तालाब से जलभर कर वापस फिर कथा स्थल पर पहंुचेगी. उन्होंने कहा कि गांव के लोगों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. कार्यक्रम में सक्रिय युवकों में उमाकांत, अमरेंद्र सिंह, मनोज, अजीत, विभूती, अनिल सिंह, सुमन, मुकेश, जयकांत, भानु, धनंजय समेत अन्य ग्रामीण हैं.