न जांच रिपोर्ट, न मरम्मत का निर्णय हुआ
भागलपुर: निरीक्षण के डेढ़ माह बाद भी पुल निर्माण निगम विक्रमशिला सेतु की रिपोर्ट तैयार नहीं कर सका है. इस कारण रिपोर्ट मुख्यालय नहीं भेजा जा सकी है. इस कारण पुल का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है. पहले पुल निर्माण निगम को विक्रमशिला सेतु के नक्शा की जरूरत थी और अब एक महत्वपूर्ण […]
भागलपुर: निरीक्षण के डेढ़ माह बाद भी पुल निर्माण निगम विक्रमशिला सेतु की रिपोर्ट तैयार नहीं कर सका है. इस कारण रिपोर्ट मुख्यालय नहीं भेजा जा सकी है. इस कारण पुल का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका है. पहले पुल निर्माण निगम को विक्रमशिला सेतु के नक्शा की जरूरत थी और अब एक महत्वपूर्ण कागज के कारण रिपोर्ट अटकी है. निगम की मानें तो जांच अधिकारी से कागजात की मांग की गयी है. उनकी ओर से उपलब्ध कराने का आश्वासन मिला है. 27 जनवरी को रिपोर्ट भेज दी जायेगी.
ज्वाइंट एक्सपेंशन और बेंरिंग में खराबी, फिर भी चुप है पुल निर्माण निगम . दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दिल्ली की कंस्ट्रक्शन इंक्यूपमेंट कंपनी के तीन इंजीनियर उज्वल कुमार गुप्ता, सुग्रीव कुमार व संजीव कुमार ने विक्रमशिला सेतु का निरीक्षण किया था. उन्होंने बताया था कि पुल के ज्वाइंट एक्सपेंशन और बेंरिंग में खराबी आ गयी है. इसे ठीक कराना आवश्यक है. पुल को 15 साल के बाद मरम्मत की दरकार होती है. यह पुल का समय 14 साल से अधिक हो गया है. बिना मरम्मत के इस पर परिचालन खतरनाक हो सकता है.
रिपोर्ट के आधार पर होगी मरम्मत . पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर से जब मुख्यालय को रिपोर्ट मिलेगी, तो ही तय होगा कि किस तरह से विक्रमशिला सेतु की मरम्मत की जाये. पुल निर्माण निगम के एक अधिकारी ने बताया कि पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर से जब रिपोर्ट आ जायेगी, तो मुख्यालय रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेगा. लेकिन डेढ़ माह बीत चुके हैं और न तो रिपोर्ट भेजी गयी है और न ही कोई निर्णय लिया जा सका है.