नागरिक एकादश क्रिकेट टीम घोषित
संवाददाता भागलपुर : गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर सोमवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. इसमें जिला प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच मुकाबला होगा. इसे लेकर नागरिक एकादश ने टीम घोषित कर दी है. डॉ आनंद मिश्रा (कप्तान), नील कमल राय (उप कप्तान), अजय […]
संवाददाता भागलपुर : गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर सोमवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. इसमें जिला प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच मुकाबला होगा. इसे लेकर नागरिक एकादश ने टीम घोषित कर दी है. डॉ आनंद मिश्रा (कप्तान), नील कमल राय (उप कप्तान), अजय राय, बुनील दा, नसर आलम, सुरेश प्रसाद यादव, गुंजन ठाकुर, डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ अरशद अहमद, मेराज बबलू, आलोक कुमार, डॉ बैजल क्वाड्रेस, फारूक आजम, मो फैसल, डॉ सलाहउद्दीन अहसन, मो अच्छु, मनोज गुप्ता व सुबीर मुखर्जी है. टीम मैनेजर मेजर एचपी यादव होंगे.