उद्योग मंत्री से बुनकरों को है आशा
संवाददाता, भागलपुरअब्दुल कय्यूम अंसारी बुनकर मंच की ओर से 27 जनवरी को उद्योग मंत्री भीम सिंह के आगमन व बुनकरों की मांग को लेकर बैठक हुई. बैठक में अध्यक्ष हसनैन अंसारी ने कहा उद्योग मंत्री से बुनकरों को काफी आशा है. पावर लूम बुनकरों की ऋण माफी योजना पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश […]
संवाददाता, भागलपुरअब्दुल कय्यूम अंसारी बुनकर मंच की ओर से 27 जनवरी को उद्योग मंत्री भीम सिंह के आगमन व बुनकरों की मांग को लेकर बैठक हुई. बैठक में अध्यक्ष हसनैन अंसारी ने कहा उद्योग मंत्री से बुनकरों को काफी आशा है. पावर लूम बुनकरों की ऋण माफी योजना पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया. बैठक में मो सज्जाद, गौतम दास, गीता देवी, सुनील दास, तारा देवी, हारुण अंसारी, प्रदीप दास, बीबी सहुदा आदि उपस्थित थे.