भक्तिभाव से दी मां सरस्वती को विदाई
दोपहर बाद से शुरू हुआ विसर्जन देर शाम तक रहा जारीखूब उड़े गुलाल, डीजे की धुन पर जम कर थिरके छात्र-छात्राएंचौक-चौराहों पर तैनात थी पुलिस संवाददाता, भागलपुर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों, क्लबों की ओर से स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन रविवार की दोपहर से शुरू हो गया. विसर्जन जुलूस […]
दोपहर बाद से शुरू हुआ विसर्जन देर शाम तक रहा जारीखूब उड़े गुलाल, डीजे की धुन पर जम कर थिरके छात्र-छात्राएंचौक-चौराहों पर तैनात थी पुलिस संवाददाता, भागलपुर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों, क्लबों की ओर से स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन रविवार की दोपहर से शुरू हो गया. विसर्जन जुलूस के दौरान छात्र-छात्राओं ने गुलाल उड़ाये और डीजे की धुन पर नृत्य किया. गंगा घाट पहुंचने पर मां सरस्वती की आरती की गयी और भक्तिभाव से प्रतिमा को विसर्जित कर दिया गया. देर शाम तक विसर्जन चलता रहा. विसर्जन को लेकर सुबह से ही पंडालों और संस्थानों में छात्र-छात्राओं की भीड़ लगने लगी थी. कहीं ठेला पर तो कहीं अन्य वाहन से प्रतिमाओं को गंगा घाट तक ले जाया गया.