गुजरात का कंसल्टेंट बना रहा फोर लेन सड़क का डीपीआर

नेशनल हाइवे-80 : मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच फोर लेन पर खर्च होगा हजार करोड़ -मुख्यालय ने कंसल्टेंट को चार दिन के अंदर डीपीआर सौंपने का दिया निर्देश-कंसल्टेंट का सहयोग करेंगे कार्यपालक अभियंता संवाददाता, भागलपुर मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच नेशनल हाइवे-80 का प्रस्तावित फोर लेन सड़क का डीपीआर गुजरात का कंसल्टेंट तैयार कर रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 10:03 PM

नेशनल हाइवे-80 : मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच फोर लेन पर खर्च होगा हजार करोड़ -मुख्यालय ने कंसल्टेंट को चार दिन के अंदर डीपीआर सौंपने का दिया निर्देश-कंसल्टेंट का सहयोग करेंगे कार्यपालक अभियंता संवाददाता, भागलपुर मुंगेर से मिरजाचौकी के बीच नेशनल हाइवे-80 का प्रस्तावित फोर लेन सड़क का डीपीआर गुजरात का कंसल्टेंट तैयार कर रहा है. कंसल्टेंट को मुख्यालय से अगले चार दिन में डीपीआर तैयार कर भेजने का निर्देश मिला है, ताकि इसे स्वीकृति मिल सके. पथ निर्माण विभाग के एनएच विंग के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह विशेष सचिव केदार बैठा ने बताया कि अगर डीपीआर मिल जाता है, तो सरकार से स्वीकृत कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि लगभग 110 किमी लंबाई में बननेवाली इस सड़क के प्रोजेक्ट के निर्माण पर कम से कम हजार करोड़ रुपये की लागत आयेगी. कंसल्टेंट की मदद के लिए कार्यपालक अभियंता को लगाया गया है.

Next Article

Exit mobile version