आज से विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य कोच
भागलपुर: श्रावणी मेले में कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए 30 जुलाई से पांच एक्सप्रेस ट्रेनों में आठ अतिरिक्त सामान्य बोगी लग जायेगी. 27 जुलाई को मालदा डिवीजन के डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने श्रावणी मेला में भीड़ को देखते हुए आठ सामान्य बोगी के कोच लगाने की बात की थी. सोमवार को डीआरएम ने […]
भागलपुर: श्रावणी मेले में कांवरियों की भारी भीड़ को देखते हुए 30 जुलाई से पांच एक्सप्रेस ट्रेनों में आठ अतिरिक्त सामान्य बोगी लग जायेगी. 27 जुलाई को मालदा डिवीजन के डीआरएम रविंद्र गुप्ता ने श्रावणी मेला में भीड़ को देखते हुए आठ सामान्य बोगी के कोच लगाने की बात की थी.
सोमवार को डीआरएम ने कहा कि मंगलवार से यह कोच लग कर रवाना होगी. डीआरएम ने बताया कि जनसेवा एक्सप्रेस में दो कोच, भागलपुर पटना इंटरसिटी में एक, पटना-मालदा इंटरसिटी में दो, भागलपुर-रांची एक्सप्रेस में दो व फरक्का एक्सप्रेस में अतिरिक्त सामान्य कोच लग कर जायेंगे. श्री गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों में सामान्य श्रेणी के कोच बढ़ाये जायेंगे.