वीसी के पक्ष में आये छात्र

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा के साथ आइसा कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी बदसलूकी के विरोध में पीजी के छात्र-छात्र कुलपति के पक्ष में खड़े हो गये हैं. इसे लेकर ओल्ड पीजी कैंपस स्थित आइआरपीएम, गणित, स्टेटिस्टिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, इतिहास, मैथिली व संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने रवींद्र भवन में बैठक की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 9:06 AM

भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एनके वर्मा के साथ आइसा कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी बदसलूकी के विरोध में पीजी के छात्र-छात्र कुलपति के पक्ष में खड़े हो गये हैं. इसे लेकर ओल्ड पीजी कैंपस स्थित आइआरपीएम, गणित, स्टेटिस्टिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, इतिहास, मैथिली व संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं ने रवींद्र भवन में बैठक की. कुलपति के साथ बदसलूकी की सभी ने घोर निंदा की.

साथ ही कहा कि यह गुरु-शिष्य परंपरा को शर्मसार करनेवाली घटना है.विदेशी तांती व मनीष रजक ने कहा कि यदि इस तरह की हरकत से बाज नहीं आयेंगे, तो वे लोग वरीय अधिकारियों से मिल कर ज्ञापन सौंपेंगे. इससे भी कुछ नहीं हुआ, तो मुख्यमंत्री के जनता दरबार में जायेंगे और शिक्षा मंत्री को भी इस तरह से उत्पन्न की जा रही समस्याओं से अवगत करायेंगे. पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर छात्रों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय में कोई भी कुलपति आते हैं, उन्हें व्यवधान में डाल कर विकास कार्य से भटकाने का प्रयास किया जाता है. इससे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक माहौल खराब हो रहा है. निर्णय लिया गया कि जनसंपर्क के माध्यम से बदसलूकी का विरोध किया जायेगा. छात्रों का कहना था कि अगर आंदोलन करनेवाले छात्र हैं, तो वे ड्रेस कोड में क्यों नहीं रहते हैं. इसका साफ मतलब है कि वे छात्र नहीं हैं. किसी असामाजिक तत्वों के बहकावे में यह सब हो रहा है. सबने एक स्वर में कहा कि वे कुलपति के साथ हैं. इस मौके पर सुजीत सिंह प्रतिहार, चंदन कुमार सिन्हा, शमलेश सिंह, मनीष पासवान, सुनील दास, पल्लवी कुमारी, शारदा चौहान, डॉली कुमारी, राजेश भारती, अनिल कुमार सोनी, निशार आलम, रूपेश पांडेय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version