राणी सती का आठवां वसंत उत्सव 14 मार्च से
-वसंत उत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठकसंवाददाता, भागलपुरश्री दादी जी सेवा समिति की ओर से मंगलवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पवन खेतड़ीवाल ने की. बैठक में राणी सती दादी जी का आठवां वसंत उत्सव 14 एवं 15 मार्च को गौशाला परिसर में करने का […]
-वसंत उत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठकसंवाददाता, भागलपुरश्री दादी जी सेवा समिति की ओर से मंगलवार को चुनिहारी टोला स्थित राणी सती मंदिर परिसर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पवन खेतड़ीवाल ने की. बैठक में राणी सती दादी जी का आठवां वसंत उत्सव 14 एवं 15 मार्च को गौशाला परिसर में करने का निर्णय लिया गया. समिति के सचिव ओम प्रकाश कानोडिया ने बताया वसंत उत्सव को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया. इसमें संयोजक शिव कुमार अग्रवाल, सह संयोजक अनिल कुमार खेतान को बनाया गया. इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए भागलपुर के अलावा सुल्तानगंज, मुंगेर, लखीसराय, बौंसी, गोड्डा, नाथनगर, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया के श्रद्धालु हिस्सा लेंगे. बैठक में बताया कि उत्सव में 1100 महिलाएं कलश शोभायात्रा झांकी के साथ निकालेगी. इसी दौरान नृत्य नाटिका का आयोजन होगा. बैठक में विमल अग्रवाल, अरुण लाठ, अरुण झुनझुनवाला, चंदू तुलस्यान, रवि खेतान, चांद झुनझुनवाला, मनीष जालान, आत्माराम बुधिया, अमर अग्रवाल, पवन झुनझुनवाला, अशोक झुनझुनवाला आदि शामिल थे.