छुट्टी पर सीएस, लटका डॉ पर प्राथमिकी दर्ज करने का मामला

– जगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं चलने की डीएम से की थी शिकायत – डीएम के निर्देश पर सीएस ने तिलकामांझी थाना में चिकित्सक के विरुद्ध दर्ज कराया था प्राथमिकी वरीय संवाददाता, भागलपुरजगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एके जायसवाल पर तिलकामांझी थाना में सीएस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 8:02 PM

– जगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस नहीं चलने की डीएम से की थी शिकायत – डीएम के निर्देश पर सीएस ने तिलकामांझी थाना में चिकित्सक के विरुद्ध दर्ज कराया था प्राथमिकी वरीय संवाददाता, भागलपुरजगदीशपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एके जायसवाल पर तिलकामांझी थाना में सीएस द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है, लेकिन इसमें आगे की कार्रवाई क्या होगी, यह विभाग अब तक यह तय नहीं कर सका है. सीएस डॉ शोभा सिन्हा ने रविवार को कहा था कि मंगलवार को डीएम को रिपोर्ट की जायेगी. इसमें कहा जायेगा कि जगदीशपुर पीएचसी में एंबुलेंस चल रहा है और चालक ने जो आरोप लगाया है वह गलत है. लेकिन मंगलवार को सिविल सर्जन के अवकाश पर चले जाने से मामला लटक गया. सीएस 29 जनवरी तक अवकाश पर हैं. इस मामले में जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मोहम्मद फैजान अशरफी ने बताया कि सीएस के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version