profilePicture

रामपुर मुसहरी में नशाखोरी व कुपोषण बड़ी समस्या

– डॉ राजीव लाल ने रामपुर मुसहरी में बांटा साबुन व कंबलवरीय संवाददाता भागलपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डॉ राजीव लाल व डॉ लीना नायर ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर नाथनगर के रामपुर मुसहरी गांव में लोगों के बीच हाथ धोने के लिए साबुन व ठंड से बचाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:02 PM

– डॉ राजीव लाल ने रामपुर मुसहरी में बांटा साबुन व कंबलवरीय संवाददाता भागलपुर : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर डॉ राजीव लाल व डॉ लीना नायर ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर नाथनगर के रामपुर मुसहरी गांव में लोगों के बीच हाथ धोने के लिए साबुन व ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया. डॉ लाल ने बताया कि लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सभी घरों में एक -एक साबुन व कंबल दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर सभी लोग शौचालय से आ कर व भोजन से पहले साबुन से हाथ धो लें तो आधे से अधिक बीमारी वैसे ही समाप्त हो जायेंगे. चिकित्सक का कहना है कि गांव में चार बड़ी समस्या है जिसमें नशाखोरी, गंदगी, बीमारी और कुपोषण शामिल है. इसके अलावा जितनी भी सरकारी योजनाएं हैं, गांव जाते-जाते दम तोड़ देती हैं. इंदिरा आवास है तो छत नहीं, शौचालय है तो गेट नहीं और हैंडपंप है तो उसमें पानी नहीं है. इसके लिए हमलोग अपने स्तर से प्रयास करेंगे. एक सप्ताह बाद गांव दोबारा जायेंगे. इसे लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी मिलेंगे और गांव की दशा में सुधार लाने का प्रयास करेंगे.

Next Article

Exit mobile version