कुलपति ने फहराया तिरंगा, झांकी में दिखी कृषि क्रांति

फोटो – आशुतोष बिहार कृषि विश्वविद्यालय में धूमधाम मना गणतंत्र दिवस समारोह- कुलपति ने कृषि व पॉलिटेक्निक विषय पर समन्वित कोर्स शुरू करने पर दिया जोर प्रतिनिधि, सबौरकिसान मेरा हृदय है, इसलिए किसानों के हित में राज्य में कृषि शिक्षा क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास करना ही विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है. ये बातें बिहार कृषि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 10:02 PM

फोटो – आशुतोष बिहार कृषि विश्वविद्यालय में धूमधाम मना गणतंत्र दिवस समारोह- कुलपति ने कृषि व पॉलिटेक्निक विषय पर समन्वित कोर्स शुरू करने पर दिया जोर प्रतिनिधि, सबौरकिसान मेरा हृदय है, इसलिए किसानों के हित में राज्य में कृषि शिक्षा क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास करना ही विश्वविद्यालय का मुख्य उद्देश्य है. ये बातें बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मेवालाल चौधरी ने सोमवार को गणतंत्र दिवस समारोह में झंडोत्तोलन के बाद उपस्थित लोगों से कही. उन्होंने इस मौके पर कई महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर पॉलिटेक्निक की बहुत जल्द स्थापना की जायेगी. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से मक्का पर अनुसंधान करने की योजना मिली है. जलवायु परिवर्तन पर अनुसंधान पर बल दिया जायेगा, नेटवर्किंग के माध्यम से पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. इसके पूर्व कुलपति को एनसीसी छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर मिट्टी संरक्षण, जैविक कृषि, पर्यावरण सुरक्षा, समेकित कृषि प्रणाली, आधुनिक कृषि यंत्रों का संचालन, फूड प्रोसेसिंग यूनिट सहित दर्जन से अधिक कृषि शिक्षा से संबंधित झांकी निकाली गयी. मंच संचालन डॉ एम हक, डॉ राम दत्त ने किया. इस मौके पर डॉ आरके सोहाने, डॉ रवि गोपाल, डाू केके सिंह, डॉ बीसी साहा, आरएन शर्मा, डॉ सीएल मौर्य, प्राचार्य डाू एम कुमार, पशुपति सिंह, डॉ बीबी पटेल, पीआरओ डॉ अभय मानकर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version