भाजपा नेता की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

एसबीआइ की दुधारी शाखा में डकैती मामले में एक और अभियुक्त पकड़ायारविवार को दिनदहाड़े बम मार कर की गयी थी भाजपा नेता की हत्या प्रतिनिधि, बांकापुलिस ने मंगलवार को मालबथान (कटोरिया) बमकांड में एक नामजद अभियुक्त चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसबीआइ दुधारी शाखा डकैती मामले में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 11:02 PM

एसबीआइ की दुधारी शाखा में डकैती मामले में एक और अभियुक्त पकड़ायारविवार को दिनदहाड़े बम मार कर की गयी थी भाजपा नेता की हत्या प्रतिनिधि, बांकापुलिस ने मंगलवार को मालबथान (कटोरिया) बमकांड में एक नामजद अभियुक्त चंदन यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एसबीआइ दुधारी शाखा डकैती मामले में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार करने में भी पुलिस सफल रही. बैंक डकैती मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पूछताछ के बाद भेजा गया बांका जेलभाजपा नेता श्याम सिंह की हत्या मामले में नामजद अभियुक्त चंदन यादव को पूछताछ के बाद बांका जेल भेज दिया गया. मालूम हो कि दिनदहाड़े करीब छह अपराधियों ने श्याम सिंह की बम मार कर हत्या कर दी थी. हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. हटिया के पास ही भाजपा नेता ने दो कट्ठे का प्लॉट खरीदा था. इसके बाद अभियुक्तगण ने भी उक्त जमीन को खरीदा था. जिसका विवाद करीब साल भर से चल रहा है. इस विवाद को लेकर भाजपा नेता पर करीब दो माह पूर्व गोली भी चलायी थी. जिसके बाद भाजपा नेता ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी. इस संबंध में एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि मामले के अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version