क्षेत्र में लगातार हो रही डकैती से लोग परेशान
फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ रहा है. वर्ष 2014 से लेकर जनवरी 2015 तक में अपराधियों ने कई छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा इस पर लगाम लगाने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किया जा रहा है. अपराधियों के तांडव से ग्रामीण शाम होते […]
फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ रहा है. वर्ष 2014 से लेकर जनवरी 2015 तक में अपराधियों ने कई छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा इस पर लगाम लगाने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किया जा रहा है. अपराधियों के तांडव से ग्रामीण शाम होते ही अपने घरों में दुबक जाते हैं. खास कर जंगली इलाके में घटनाएं बराबर हो रही है. इससे यह साबित हो रहा है कि पुलिस अपने गश्ती में सक्रियता नहीं दिखा पा रही है. हाल ही में मचना गांव के शिवाकांत सिंह के घर में भीषण डकैती हुई थी. उसके बाद टुघरो, इनारावरण में व्यवसायी अभिमन्यु वर्णवाल के घर में अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. वहीं 25 जनवरी की रात में मोथाबारी पंचायत के बनरझौप में वकील साह जी के घर में अज्ञात चारों ने चोरी को अंजाम दिया. जिसे लेकर क्षेत्र के लोगों में हर समय भय बना रहता है. स्थानीय प्रशासन की सक्रियता नहीं देख कर क्षेत्र के लोगों का भरोसा प्रशासन से उठ रहा है. क्या कहते हैं थानाध्यक्ष थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि सभी घटनाओं पर पुलिस अपना काम कर रही है. अपराधी पकड़े जाने पर कानून के शिकंजे में बंद कर दिया जायेगा. जंगली इलाकों में बराबर पुलिस आलाधिकारियों के साथ कई बार सर्च अभियान चला कर अपराधियों को खदेड़ा गया है.