जिप सदस्य के ससुर को गोलियों से भूना

नवगछिया: बिहपुर थाना क्षेत्र के त्रिमुहान घाट के पास बहियार में मंगलवार की शाम करीब पांच बजे हरियो निवासी व बिहपुर पश्चिम की जिला पार्षद अन्नपूर्णा सिंह के चचेरे ससुर विवेका सिंह उर्फ विवेका पहलवान (55) को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. उसे नजदीक से सिर में चार-पांच गोली मारी गयी. करीब छह-सात की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 11:05 AM
नवगछिया: बिहपुर थाना क्षेत्र के त्रिमुहान घाट के पास बहियार में मंगलवार की शाम करीब पांच बजे हरियो निवासी व बिहपुर पश्चिम की जिला पार्षद अन्नपूर्णा सिंह के चचेरे ससुर विवेका सिंह उर्फ विवेका पहलवान (55) को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला.
उसे नजदीक से सिर में चार-पांच गोली मारी गयी. करीब छह-सात की संख्या में आये अपराधियों ने विवेका को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी. घटना को अंजाम देकर अपराधी कोसी बहियार के उत्तर की ओर भाग गये. घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया ले गयी.
विवेका को अपराधियों ने घेर लिया : विवेका सिंह कोसी दियारा में करीब 50 बीघा जमीन पर खेती करता था.यह जमीन बिहार सरकार व मड़वा गांव के कुछ किसानों की है. इसमें से दो बीघा जमीन ही उसकी थी. मंगलवार शाम अपने भाई बहादुर सिंह और भांजा राजकुमार सिंह के साथ त्रिमुहान घाट के पास बांध के पास खेत में पटवन कर रहा था. इसी दौरान छह-सात की संख्या अपराधियों को आते उन लोगों ने देखा. तीनों खेत से घर की ओर भागने लगे.

राजकुमार सिंह व बहादुर सिंह तो भागने मे सफल रहे, लेकिन विवेका सिंह को अपराधियों ने घेर लिया. उसके बाद अपराधियों ने विवेका सिंह को गोली मार दी. सिर में गोली लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई बहादुर सिंह ने बताया कि विवेका को दो पुत्र व दो शादीशुदा पुत्री है. मृतक के घर में जिप सदस्य अन्नपूर्णा सिंह सहित अन्य महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

पुलिस के पहुंचने से पहले हो चुकी थी हत्या : विवेका सिंह के के भांजे राजकुमार सिंह व भाई बहादुर सिंह जब भाग रहे थे, तो इसी दौरान उन्होंने जिप सदस्य अन्नपूर्णा सिंह को सूचना दी. अन्नपूर्णा सिंह ने बताया कि जैसे ही उनको सूचना मिली उन्होंने बिहपुर थानाध्यक्ष को सूचना दी. साथ ही गांव के स्कूल में स्थित पुलिस कैंप से पुलिस लेकर हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक अपराधी हत्या कर भाग चुके थे.
अपराधी तुतली सिंह का भाई था विवेका : मालूम हो कि 2014 में सरस्वती पूजा के दौरान ही पूर्व जिला पार्षद व बाहुबली निरंजन सिंह की भी हत्या अपराधियों ने कर दी थी. विवेका सिंह निरंजन सिंह का चाचा और शातिर अपराधी सरगना तुतली सिंह का भाई था. तुतली के जमाने में विवेका सिंह विवेका पहलवान के नाम से जाना जाता था. हत्या का कारण पूर्व की रंजिश माना जा रहा है. कोसी और गंगा दियारा में शुरू हुए खूनी खेल की ही एक कड़ी विवेका सिंह की हत्या है. नवगछिया एसपी के निर्देश पर दियारा में कई थानों की पुलिस छापेमारी कर रही है. देर रात तक मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version