महादेव सिंह कॉलेज की नैक पीयर टीम आज से करेगी जांच
भागलपुर. महादेव सिंह कॉलेज की नैक पीयर टीम गुरुवार से जांच करेगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. पीयर टीम में चेयर पर्सन डॉ हरिकृष्ण चांदुलाल, सदस्य समन्वयक डॉ उमेश सी गोस्वामी, सदस्य डॉ वित्थल मारुति इंगावेल व नैक समन्वयक डॉ गणेश हेगड़े शामिल होंगे. टीम के सदस्य यह देखेंगे कि कॉलेज ने मूल्यांकन कराने के […]
भागलपुर. महादेव सिंह कॉलेज की नैक पीयर टीम गुरुवार से जांच करेगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. पीयर टीम में चेयर पर्सन डॉ हरिकृष्ण चांदुलाल, सदस्य समन्वयक डॉ उमेश सी गोस्वामी, सदस्य डॉ वित्थल मारुति इंगावेल व नैक समन्वयक डॉ गणेश हेगड़े शामिल होंगे. टीम के सदस्य यह देखेंगे कि कॉलेज ने मूल्यांकन कराने के लिए नैक को जो प्रस्ताव भेजा था, वह स्थल पर उपलब्ध है या नहीं. टीम कॉलेज द्वारा कराये गये शोध, सेमिनार, छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार उपलब्ध क्लास रूम, लैबोरेटरी, लाइब्रेरी, खेल मैदान, चिकित्सा सुविधा, छात्रावास आदि का अवलोकन करेगी. टीम की ओर से नैक को रिपोर्ट सौंपने के बाद कॉलेज को ग्रेड प्राप्त होगा.