सीबीएसइ : बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र के 20 सेट

-एक स्कूल को बोर्ड भेजेगा पांच-पांच प्रश्नपत्रों के सेट संवाददाताभागलपुर : बोर्ड परीक्षा में कदाचार, ताक-झांक रोकने व परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए सीबीएसइ प्रश्नपत्र के 20 सेट तैयार कर रहा है. हर स्कूल को एक विषय के पांच-पांच प्रश्नपत्र सेट भेजे जायेंगे. अधिक-से-अधिक प्रश्नों को प्रश्नपत्र में शामिल किया जाये. हर प्रश्नपत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 7:02 PM

-एक स्कूल को बोर्ड भेजेगा पांच-पांच प्रश्नपत्रों के सेट संवाददाताभागलपुर : बोर्ड परीक्षा में कदाचार, ताक-झांक रोकने व परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए सीबीएसइ प्रश्नपत्र के 20 सेट तैयार कर रहा है. हर स्कूल को एक विषय के पांच-पांच प्रश्नपत्र सेट भेजे जायेंगे. अधिक-से-अधिक प्रश्नों को प्रश्नपत्र में शामिल किया जाये. हर प्रश्नपत्र में प्रश्नों की क्वालिटी में वैरायटी हो. एक परीक्षार्थी को दिया गया प्रश्न पत्र रिपीट ना हो. इसलिए इस बार सीबीएसइ प्रश्नपत्र में सेट की संख्या बढ़ा रहा है. इस नयी व्यवस्था के तहत न सिर्फ स्कूलों को, बल्कि परीक्षार्थियों के बीच भी प्रश्न पत्र के अधिक सेट बांटे जायेंगे. सीबीएसइ की ओर से इसकी जानकारी जल्द ही स्कूलों को भेज दी जायेगी. सूत्रों के अनुसार इस बार बोर्ड की ओर से जो भी प्रश्नों के सेट तैयार किये जायेंगे, वो एक-दूसरे से बिल्कुल ही अलग होंगे. किसी भी प्रश्नपत्र के सेट में समानता नहीं होगी. हर प्रश्नपत्र को एक-दूसरे से बिल्कुल ही अलग रखा जायेगा. इसका उद्देश्य परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शिता लाना है. इस योजना पर बोर्ड काफी लंबे समय से काम भी कर रहा था.पूरे विषय की परीक्षा नहीं करनी होगी रद्द सीबीएसइ हर साल बोर्ड परीक्षा के पहले कुछ-न-कुछ अलग करता है. इस बार प्रश्नपत्र के सेट की संख्या अधिक की जा रही है. हर सेट अलग होने का भी फायदा बोर्ड को मिलेगा. यदि किसी कारण से किसी विषय की परीक्षा को कैंसिल करना पड़ेगा, तो पूरे विषय की परीक्षा कैंसिल करने की बजाय केवल विषय के उसी प्रश्नपत्र के सेट को कैंसिल करने से काम चल जायेगा, जिस प्रश्नपत्र का प्रश्न लीक होगा.

Next Article

Exit mobile version