झुलसी द्रोपदी की भी मौत
भागलपुर : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुधरनी गांव में गत शनिवार को छोटा गैस सिलिंडर फटने से झुलसी महिला द्रोपदी देवी (58) की बुधवार को मौत हो गयी. द्रोपदी के पति रघुनंदन शर्मा की रविवार को मौत हुई थी. दोनों का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा था. महिला छोटा गैस सिलिंडर में चाय बना […]
भागलपुर : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के मुधरनी गांव में गत शनिवार को छोटा गैस सिलिंडर फटने से झुलसी महिला द्रोपदी देवी (58) की बुधवार को मौत हो गयी. द्रोपदी के पति रघुनंदन शर्मा की रविवार को मौत हुई थी. दोनों का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा था. महिला छोटा गैस सिलिंडर में चाय बना रही थी, तभी आग पकड़ गया. पत्नी को बचाने के क्रम में पति भी झुलस गये थे. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.