काव्य गोष्ठी का आयोजन
संवाददाता, भागलपुरकविता भागलपुर की ओर से आदमपुर स्थित प्रो चंद्रेश के आवास पर काव्य गोष्ठी हुई. वरिष्ठ साहित्यकार देवेंद्र सिंह, डॉ योगेंद्र, डॉ उदय, सच्चिदानंद इनसान, धर्मेंद्र कुसुम, प्रो चंद्रेश, देवेंद्र सौरभ आदि कवि ने काव्य पाठ किया. इस दौरान कवियों ने समकालीन कवियों के काव्य संग्रहों पर समीक्षात्मक प्रतिक्रिया दी. साथ ही हाल में […]
संवाददाता, भागलपुरकविता भागलपुर की ओर से आदमपुर स्थित प्रो चंद्रेश के आवास पर काव्य गोष्ठी हुई. वरिष्ठ साहित्यकार देवेंद्र सिंह, डॉ योगेंद्र, डॉ उदय, सच्चिदानंद इनसान, धर्मेंद्र कुसुम, प्रो चंद्रेश, देवेंद्र सौरभ आदि कवि ने काव्य पाठ किया. इस दौरान कवियों ने समकालीन कवियों के काव्य संग्रहों पर समीक्षात्मक प्रतिक्रिया दी. साथ ही हाल में लिखी जा रही कविताओं की दशा एवं दिशा पर भी चर्चा की गयी.