औद्योगिक प्रांगण में आधुनिकतम सुविधा दी जाये
संवाददाता, भागलपुररोड शो कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह को भागलपुर उद्यमी संघ, वृहत औद्योगिक प्रांगण, बरारी की ओर से समन्वयक डॉ पीके पोद्दार ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि अव्यवस्थित बियाडा को हमेशा नजरअंदाज किया जा रहा है. बियाडा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इस कारण काशी इस्पात, जूता फैक्टरी, […]
संवाददाता, भागलपुररोड शो कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह को भागलपुर उद्यमी संघ, वृहत औद्योगिक प्रांगण, बरारी की ओर से समन्वयक डॉ पीके पोद्दार ने ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि अव्यवस्थित बियाडा को हमेशा नजरअंदाज किया जा रहा है. बियाडा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इस कारण काशी इस्पात, जूता फैक्टरी, मॉडर्न फूड आदि इकाई बंद हो गयी. इसी तरह अन्य स्थापित इंडस्ट्रीज भी दम तोड़ रही है. ज्ञापन में बताया कि प्रांगण में इंडस्ट्रीज की जगह गैरेज, शिक्षण संस्थान, वॉशिंग आदि की व्यवस्था पर जोर दिया जा रहा है. यहां पहले क्षेत्रीय प्रभारी का एक पद था. इस स्थान पर उद्योग के विकास को गति देने के नाम पर अनुबंध कर्मियों की नियुक्ति कर दी गयी. वे लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. वर्तमान में बियाडा का कार्य आवंटन व रद्दीकरण तक सीमित हो गया है. यहां पर सड़क, बिजली, पानी, जल निकासी आदि की व्यवस्था नहीं है. इस कारण उद्यमी यहां पर असंतुष्ट हैं. अंधेरे में असुरक्षा का माहौल है. कई उद्योग बंद हो गये. इसलिए पहले बंद हो रही इकाई में जान फूंकने के लिए औद्योगिक प्रांगण में आधुनिकतम सुविधा दी जाये.