128 छात्रों को मिली नौकरी

– स्थानीय होटल में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान ( निसबड) की ओर से रोजगार मेला का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान ( निसबड) की ओर से स्थानीय होटल में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेले में राज्य से 17 नियोजन कंपनी के द्वारा 128 छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 10:02 PM

– स्थानीय होटल में राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान ( निसबड) की ओर से रोजगार मेला का आयोजन संवाददाता,भागलपुर. राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान ( निसबड) की ओर से स्थानीय होटल में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मेले में राज्य से 17 नियोजन कंपनी के द्वारा 128 छात्रों का चयन किया गया. 417 छात्रों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया था. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डिप्टी मेयर प्रीति शेखर ने कहा कि रोजगार मेला छात्रों के लिए लाभकारी है. रोजगार मिलने की संभावना प्रबल रहती है. इस तरह का आयोजन बार-बार होना चाहिए. केनरा बैंक के प्रबंधक बसंत कुमार छात्रों को स्वरोजगार के लिए अविलंब ऋण देने की घोषणा की. कार्यक्रम समन्वयक राजीव शर्मा ने कौशल विकास से बेरोजगारी दूर करने का आह्वान किया. अविजित चौधरी ने कौशल विकास व इसकी रोजगारोन्मुख उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा की. डिजिटल प्रो कंप्यूटर के विपणन प्रबंधक नीरज कुमार सोनू ने निसबड द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में बताया. कार्यक्रम को प्रदीप झुनझनुवाला, डॉ एसके पांडे, गुरु चरण गुप्ता, रूपेश कुमार मेहरा, मो रफी आदि ने संबोधित किया. रोजगार मेला में नवभारत फर्टीलाइजर्स, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, सीमाचंल मोटर्स, माउंट फिल्ड पब्लिक स्कूल आदि कंपनियों के काउंटर बनाये गये थे.

Next Article

Exit mobile version