केस वापस ले छात्रा, फिर होगा काम
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच स्थित जीएनएम स्कूल की छात्रा अपर्णा मयंक मामले में बुधवार को अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि केस वापस लेने के बाद छात्रा का काम हो जायेगा. उन्होंने बताया कि वह छात्रा हमेशा क्लास से बिना बताये चली जाती थी. इसी वजह से उसका सेशन लेट हुआ है. लेकिन […]
वरीय संवाददाता भागलपुर : जेएलएनएमसीएच स्थित जीएनएम स्कूल की छात्रा अपर्णा मयंक मामले में बुधवार को अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि केस वापस लेने के बाद छात्रा का काम हो जायेगा. उन्होंने बताया कि वह छात्रा हमेशा क्लास से बिना बताये चली जाती थी. इसी वजह से उसका सेशन लेट हुआ है. लेकिन उसने स्कूल की टीचर को ही आरोपी बना कर थाने में केस कर दिया है. ऐसे में उसे बुला कर समझाया गया है और कहा गया कि केस वापस ले लो तो बाकी कार्य हो जायेगा. बता दें कि छात्रा ने थाने में आवेदन देकर कहा था कि 2005 में नामांकन लेने के बाद भी अब तक उसकी ट्रेनिंग पूरी नहीं हो सकी है. इसके लिए उसे तरह-तरह के बहाने बना कर दौड़ाया जाता है.