ब्रह्मपुत्रा व साप्ताहिक एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब पहुंची
भागलपुर. नयी दिल्ली से भागलपुर आने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस (12350) व ब्रह्मपुत्र डाउन एक्सप्रेस(14056) बुधवार को पांच घंटे विलंब से चल रही थी. साप्ताहिक एक्सप्रेस का भागलपुर में निर्धारित समय रात आठ बजे था, जबकि ट्रेन देर रात एक बजे के बाद तक भागलपुर नहीं पहुंची थी. ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय शाम चार […]
भागलपुर. नयी दिल्ली से भागलपुर आने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस (12350) व ब्रह्मपुत्र डाउन एक्सप्रेस(14056) बुधवार को पांच घंटे विलंब से चल रही थी. साप्ताहिक एक्सप्रेस का भागलपुर में निर्धारित समय रात आठ बजे था, जबकि ट्रेन देर रात एक बजे के बाद तक भागलपुर नहीं पहुंची थी. ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय शाम चार बजे की जगह देर रात एक बजे के बाद भागलपुर पहुंची.