थाना पहंुची अपहृता लड़की
घोघा. घोघा थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में एक लड़की का एक माह पहले अपहरण हो गया था, जिसकी सूचना जवाहर मंडल ने खुद थाना पर आकर दी थी. घोघा थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन ने बताया कि शाहपुर निवासी जवाहर मंडल अपहृता लड़की के पिता लगते हैं तथा इनकी पुत्री का अपहरण 20 दिसंबर को […]
घोघा. घोघा थाना अंतर्गत शाहपुर गांव में एक लड़की का एक माह पहले अपहरण हो गया था, जिसकी सूचना जवाहर मंडल ने खुद थाना पर आकर दी थी. घोघा थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजन ने बताया कि शाहपुर निवासी जवाहर मंडल अपहृता लड़की के पिता लगते हैं तथा इनकी पुत्री का अपहरण 20 दिसंबर को हुआ था. जवाहर मंडल ने शाहपुर के हीवी मंडल का पुत्र सिंटू मंडल पर अपनी पुत्री के अपहरण का आरोप लगाया था. लड़की बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे थाना खुद पहंुची. थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की को भागलपुर में 164 का बयान दर्ज करा मेडिकल जांच की प्रक्रिया चल रही है.