इंस्पेक्टर पर हो सकती है कार्रवाई
संवाददाता, भागलपुर लोदीपुर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद की नासमझी के कारण उन पर कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की अंदरूनी तरीके से जांच की जा रही है. एक-दो दिनों में इंस्पेक्टर को लोदीपुर से हटाया जा सकता है. क्योंकि इंस्पेक्टर की जरा सी लापरवाही के कारण सूर्यमहल तालाब जलते-जलते बच गया. गोराडीह […]
संवाददाता, भागलपुर लोदीपुर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद की नासमझी के कारण उन पर कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की अंदरूनी तरीके से जांच की जा रही है. एक-दो दिनों में इंस्पेक्टर को लोदीपुर से हटाया जा सकता है. क्योंकि इंस्पेक्टर की जरा सी लापरवाही के कारण सूर्यमहल तालाब जलते-जलते बच गया. गोराडीह थानेदार का बढ़ा कदइंस्पेक्टर पर आरोप लगने के बाद डीएसपी राकेश कुमार ने तत्काल गोराडीह थानेदार अमर कुमार को सूर्य तालाब विवाद पर निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त भार दिया है. गोराडीह थानेदार को सूर्यमहल तालाब में विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया है. माना जा रहा है कि इंस्पेक्टर पर आरोप लगने के बाद अधिकारियों ने यह कदम उठाया है. तत्कालीन इंस्पेक्टर हो चुके हैं निलंबितमुहर्रम के बाद सूर्य महल तालाब में हुए विवाद के कारण तत्कालीन लोदीपुर इंस्पेक्टर केपी सिंह को निलंबित कर दिया गया था. डीएम के आदेश पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की थी. केपी सिंह पर भी लापरवाही का आरोप लगा था. पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारीघटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ सुनील कुमार, डीएसपी विधि-व्यवस्था राकेश कुमार, प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, गोराडीह थानेदार अमर कुमार, जीरोमाइल थानेदार प्रवीण कुमार झा, सन्हौला थानेदार अमरेंद्र कुमार, सबौर थानेदार रीता कुमारी समेत आसपास के सभी थानेदार के प्रभारी, पुलिस बल मौके पर पहुंचे. दंगा नियंत्रक वाहन को भी लोदीपुर थाने के बाहर रखा गया है.