माओवादियों का प्रतिवाद कार्यक्रम शुरू
भागलपुर. भाकपा माओवादियों का बुधवार से प्रतिवाद कार्यक्रम शुरू हो गया है. यह 30 जनवरी तक चलेगा. 30 जनवरी को माओवादियों ने बिहार-झारखंड में 24 घंटे का बंद भी बुलाया है. सीपीआइ माओवादी पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी. बस पलटी, कोई हताहत नहींभागलपुर. लोदीपुर थाना क्षेत्र […]
भागलपुर. भाकपा माओवादियों का बुधवार से प्रतिवाद कार्यक्रम शुरू हो गया है. यह 30 जनवरी तक चलेगा. 30 जनवरी को माओवादियों ने बिहार-झारखंड में 24 घंटे का बंद भी बुलाया है. सीपीआइ माओवादी पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी. बस पलटी, कोई हताहत नहींभागलपुर. लोदीपुर थाना क्षेत्र के जिछो सूरज चौक के पास एक रिजर्व बस पलट गयी. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. बस पर सवार लोग बरारी श्मशान घाट से किसी का दाह-संस्कार कर सन्हौला लौट रहे थे. इस दौरान मोड़ पर चालक ने संतुलन खो दिया और बस खेत में गिर गयी. दुर्घटना के बाद चालक भागने में सफल रहा.